Monday, April 9, 2018

अंतर्गत मूल्यमापन

अंतर्गत मूल्यमापन 
 लोकभारती (संपूर्ण)
प्रथम सत्र (50 अंक)+ द्वितिय सत्र (50 अंक) =  100 अंक
इकाई परीक्षा (चाचणी) – 20 अंक
उपयोजित लेखन – 10 अंक (सादरीकरण)
क्षमतामापन  - 10 अंक
उपक्रम  - 10 अंक

लोकवाणी (संयुक्त)
प्रथम सत्र (25 अंक)+ द्वितिय सत्र (25 अंक) =  50 अंक
इकाई परीक्षा (चाचणी) – 10 अंक
उपयोजित लेखन – 5 अंक (सादरीकरण)
क्षमतामापन  - 5 अंक
उपक्रम  - 5  अंक

एक सत्र में केवल एक ही उपक्रम अपेक्षित
उपयोजित लेखन – 
रचना विभाग के अंतर्गत आने वाली रचनाओं का प्रत्यक्ष सादरीकरण – गुटचर्चा या वैयक्तिक रुप से
कक्षास्तर पर मूल्यमापन अपेक्षित
उदा. निबंधस्पर्धा, विज्ञापन सादरीकरण आदि

उपक्रम – 
भाषिक ज्ञान को बढावा देने वाले, सहजता से किए जा सकने वाले, अनुभवविश्व तथा उम्र के अनुरूप गुटकार्य द्वारा उपक्रम दिए जा सकतें हैं ।
क्षमतामापन – 
भाषण, संभाषण क्षमतामपन के लिए कविता, दोहे सादरीकरण स्पर्धा का आयोजन अथवा गुटचर्चा की जा सकती है ।

x

No comments:

Post a Comment

बूढ़ी काकी

बूढ़ी काकी व्हीडीओ देखें.   https://youtu.be/H4D_eIQZGoE              बुढ़ापा बहुधा बचपन का पुनरागमन हुआ करता है। बूढ़ी काकी में जिह्...